तेल में मिलाकर लगाएं ये चीजें, बाल हो जाएंगे लंबे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हर कोई लंबे, घने और चमकदार बालों की चाहत रखता है. लेकिन आज की जीवनशैली, खराब खान-पान और बढ़ते प्रदूपण के चलते बालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है जोकि बालों को लंबा होने में बाधा उत्पन्न करता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बालों लंबा और मजबूत बनाने कुछ बेस्ट ऑयल लेकर आए हैं।
इन तेल को लगाकर आपकी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है जिससे आपकी हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. इसके साथ ही इससे आपके बाल लंबे, घने और मजबूत हो जाते हैं, तो चलिए जानते हैं बालों के के लिए बेस्ट हेयर ऑयल्स कौन से हैं...
लंबे बालों के लिए बेस्ट हेयर ऑयल
- मेथी दाना और तेल
इसके लिए आप मेथी दाना को तेल में डालकर गर्म कर लें. फिर आप बालों में तेल को अच्छी तरह से मिलाकर हल्के हाथों से मालिश करें. इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाएगा जिससे आपके बालों की लंबाई और चमक दोनों में मदद मिलेगी.
- कोकोनट ऑयल और मेथी दाना
मेथी दाना में विटामिन ए, सी, कैल्शियम, पौटेशियम और आयरन मौजूद होता है. इसलिए इससे आपके बालों की हर एक समस्या को दूर करने में मदद मिलती है. साथ ही इससे बालों की सुंदरता को भी बढ़ाने में मदद मिलती है.
- गुड़हल का फूल और कोकोनट ऑयल
इसके लिए आप नारियल तेल में गुड़हल के फूल को पीसकर डालें. फिर आप इसको गैस पर थोड़ी देर तक पका ले. इसके बाद जब ये तेल थोड़ा ठंडा हो जाए तो आप इसको बालों में लगाकर हल्के हाथों की मसाज करें. फिर आप करीब 2 से 3 घंटों बाद बालों को धोकर साफ कर लें.
- प्याज और कोकोनट ऑयल
इसके लिए आप सबसे पहले प्याज के रस को निकालें. फिर आप इसको नारियल तेल में डालकर पका लें. इसके बाद जब ये ठंडा हो जाए तो आप इसको बालों में अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें. इससे आपका हेयर फॉल कंट्रोल हो जाता है. इस नुस्खे को आप हफ्ते में एक बार जरूर आजमाएं.