रामदास आठवले ने की डॉ. अनील काशी मुरारका के सामाजिक कार्यों की सराहना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देश के जाने-माने समाज सेवक एम्पल मिशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनील काशी मुरारका ने आज भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले से उनके आवास पर मुलाकात की।
इस मौके पर डॉ मुरारका ने अपने द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की आठवले से चर्चा की और डॉ अनील काशी मुरारका ने रामदास आठवले को भगवान गणपति के लाल बाग के राजा की सुंदर मूर्ति भेट की और साथ ही भगवान बुद्ध तथा बाबा भीमराव अंबेडकर की सुंदर प्रतिमा भेंट की।
इस मौके पर आठवले ने डॉ अनील काशी मुरारका की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारे देश में ऐसे ही नौजवानों की जरूरत है जो समाज से ऊपर उठकर सभी जात धर्म के जरूरतमंद लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर चले और उनकी मदद करें ऐसा कार्य डॉ अनील काशी मुरारका कर रहे हैं। हम इनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हैं और इन्हीं के जैसे मैं चाहूंगा कि देश में हर नौजवान युवा बुजुर्ग नेक कार्य और सराहनीय कार्य करें ताकि हमारे देश में जो जरूरतमंद लोग हैं उनके चेहरे पर खुशहाली आ सके।