जौनपुर: बजट से नौकरी पेशा, मिडिल क्लास को मिली राहत : रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत)के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि केंद्रीय बजट 2023 में वित्त मंत्री की घोषणा में नौकरी पेशा और मिडिल क्लास को राहत दी गयी है. क्योकि पेश किए गए बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख कर दी गई है.
सालाना 7 लाख रुपए तक की कमाई करने वालों को अब कोई आयकर नहीं देना होगा. पिछले साल के बजट में मौजूदा टैक्स सिस्टम में कोई बदलाव नहीं किया गया था. वहीं इस बार के बजट में सालाना 7 लाख रुपये तक की कमाई करने वाले नौकरी पेशा व मध्यम वर्ग को नई व्यवस्था के तहत कोई कर नहीं देना होगा.
इस सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रूपए प्रति वर्ष कर बैंकों के कामकाज के लिए नया अधिनियम बनाये जाने की बात कही गई है साथ ही रिटर्न फाइल करने के लिए नया फॉर्म भी आएगा. वित्त मंत्री की इस घोषणा से बेहद राहत भरा कदम माना जा सकता है.
विज्ञापन |