जौनपुर: दुर्घटना के सर्वाधिक 64 मुकदमों के निस्तारण का बना रिकॉर्ड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लोक अदालत ने पीडि़तों को क्षतिपूर्ति देने का दिया आदेश
जौनपुर। अब तक की लोक अदालतों में सड़क दुर्घटना के सर्वाधिक मुकदमों के निस्तारण का रिकॉर्ड इस लोक अदालत में बना। ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम द्वारा सर्वाधिक 64 मुकदमों का निस्तारण किया गया। पीडि़त परिवारों को 3.52 करोड़ रु पए क्षतिपूर्ति मिलेगी। इसके अलावा 41 प्रकीर्ण मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें रिफंड बाउचर के माध्यम से 2.75 करोड़ रु पए याचीगण के पक्ष में अवमुक्त हुए। सर्वाधिक 16 मामलों का निस्तारण अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव द्वारा कराया गया जिसमें पीडि़त परिवारों को 1.18 करोड़ रु पए क्षतिपूर्ति मिलेगी। ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम ने अधिकरण में सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत उजड़े परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य करती है। परिवार के मुखिया की मृत्यु पर आश्रितों को जल्द से जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति दिलवाना अत्यंत पुण्य का काम है। इस अवसर पर अधिवक्ता वीरेंद्र सिन्हा,दिलीप श्रीवास्तव,राना प्रताप सिंह,बीएल पटेल,आरवी सिंह, एके सिंह,घनश्याम ओझा, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, सूर्यमणि पांडेय,ई·ार यादव ,सोभनाथ यादव,सुरेंद्र पांडेय,जीपी सिंह,अतुल श्रीवास्तव,विवेक श्रीवास्तव, निलेश यादव,बृजेंद्र,सनी यादव आदि अधिवक्ता तथा कर्मचारी राज नारायण यादव, मोहसीन जमाल, सुधीर राय आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |