रूस-यूक्रेन कैदी अदला-बदली में करीब 200 सैनिकों को किया गया रिहा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कीव। रूस और यूक्रेन के कैदियों की ताजा अदला-बदली के बाद दर्जनों सैनिकों को रिहा कर दिया गया है। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री एर्मक ने एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा कि 116 यूक्रेनियन स्वदेश लौट आए, जबकि रूस की सरकारी समाचार एजेंसी टीएएसएस ने कहा कि 63 रूसी सैनिकों को रिहा कर दिया गया।
एर्मक ने यह भी कहा कि रूस ने यूक्रेन को दो ब्रिटिश स्वैच्छिक सहायता कर्मियों और यूक्रेन की अंतर्राष्ट्रीय सेना के एक स्वयंसेवक सैनिक के शवों को भी लौटाया है। अदला बदली संयुक्त अरब अमीरात द्वारा की गई बातचीत के बाद आया हुयी। जो संघर्ष की शुरुआत के बाद से परस्पर विरोधी दलों के बीच सबसे बड़ी अदला है। जनवरी की शुरुआत तक तीन हजार से अधिक यूक्रेनी सैनिक रूस की कैद में रहे।
![]() |
Ad |