लखनऊ: यूपी बोर्ड की परीक्षा 1465 बच्चों ने छोड़ी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा के तीसरे दिन दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटर के 1465 बच्चों ने परीक्षा नहीं दी। सोमवार को पहली पाली में 117 व दूसरी पाली में 12 परीक्षा केन्द्रों पर 26333 बच्चों ने परीक्षा दी। जबकि 26466 बच्चों ने यूपी बोर्ड का फार्म भरा था। पहली पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान और इंटर की लेखाशास्त्र की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पॉली में इंटर की भूगोल की परीक्षा हुई।
प्रश्न पत्र आसान आया
हाईस्कूल में गृह विज्ञान, इंटर में लेखा शास्त्र और भूगोल का प्रश्न पत्र आसान था। परीक्षा देकर बाहर निकले बच्चों ने बताया कि प्रश्न पत्र में पूछे गए सभी प्रश्न पाठ्यक्रम से थे। गृह विज्ञान में बहु विकल्पीय प्रश्न हल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई।