जौनपुर: पुलिस ने 03किलों 700 ग्राम गाँजा व 136153 रुपये के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
बक्शा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे जुर्म जयराम के रोकथाम के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह मय हमराह अधिकारी एवं कर्म0गण के देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जयराम में फतेहगंज में मामूर था कि मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि तीन व्यक्ति अवैध नाजायज गांजा घूम-घूम कर अलीगंज,शम्भूगंज,फतेहगंज, डीहजहनिया सिकरारा रोड़ पर बेचते हैं इस समय तीन व्यक्ति यूपी बड़ौदा बैंक के सामने ग्राम डीहजहनिया में बेच रहे हैं अगर जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मय हमराह अधिकारी/कर्म0गण मय मुखबिर फतेहगंज डीहजहनिया पर आया मुखबिर खास ने दूर से इशारा करके हट गया पुलिस बल द्वारा तीनों व्यक्तियों को घेरने का प्रयास किया गया लेकिन एक व्यक्ति विकास यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी ग्राम डीहजहनिया थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र 21 दिनांक 23.02.2023 समय करीब 21.10 बजे रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य दो व्यक्ति मौका पाकर भाग गये।अभियुक्त विकास व अन्य दो व्यक्ति द्वारा फेके गये झोले से कुल 03 किलों 700 ग्राम नाजायज गाँजा व 136153 रुपये व एक अदद मोबाइल वीबो का बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 048/23धारा 8/20NDPS ACT थाना स्थानीय पर पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह,उ0नि0 गोपालजी तिवारी,उ0नि0 करमुल्ला अली,उ0नि0 हंसराज यादव,हे0का0 उदय प्रताप, हे0का0 नन्दलाल यादव,का0 रोहित चौहान,का0 निशान्त कुमार यादव शामिल रहे।