जौनपुर: टीडी इंटर कॉलेज में बेहतर हैं प्रयोगशालाएं| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह का भी रहा सहयोग
- कॉलेज प्रशासन अपनी पुरानी छवि को बरकरार रखने के लिए हैं प्रत्यनशील
जौनपुर। टीडी इंटर कॉलेज अपनी पुरानी छवि को कायम रखने के लिए सतत प्रयत्नशील है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कॉलेज के प्रबंधक सत्य प्रकाश सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह ने मिलकर 4 प्रयोगशाला तैयार किया जिसमें 3 प्रयोगशाला का पूरा खर्च भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने दिया। उन्होंने यह धन इसीलिए दिया क्योंकि वह इस कॉलेज के पुरातन छात्र रहे हैं और उन्हें इस कॉलेज से लगाव है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान यहां तक कहा कि इस कॉलेज के जो भी छात्र आईआईटी और नीट परीक्षा पास करेंगे उनके पढ़ाने का पूरा खर्च उठाएंगे।
बताते चलें कि टीडी इंटर कॉलेज से बहुत लोग पढ़कर अच्छे-अच्छे पदों पर देश-विदेश में सेवा कर रहे हैं। कॉलेज प्रशासन एवं प्रबंध तंत्र कॉलेज की पुरानी छवि को बरकरार करने के लिए जिस तरह से कॉलेज के अंदर साज-सज्जा और पठन-पाठन को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है उससे यह जाहिर है कि कॉलेज की पुरानी छवि अभी भी बरकरार है।
जिस तरह की भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएं हैं शायद ही जनपद के किसी कॉलेज में हो लेकिन इस तरह की प्रयोगशालाएं हर विद्यालयों में होनी चाहिए तभी विज्ञान के विषय में छात्र-छात्राओं को बेहतर जानकारी हो पाएगी। ज्ञातव्य हो कि गुरुवार को पत्रकारों की टीम कॉलेज में जाकर प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया और हकीकत को जाना कि कॉलेज प्रशासन अपनी छवि को बरकरार रखने के लिए किस तरह से प्रयत्नशील है।