जौनपुर: खेल भावना से ही खेल को खेलना चाहिए:सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: खेल भावना से ही खेल को खेलना चाहिए:सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

स्वामी कृष्णानंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन

सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के तारपट्टी (बेलवार) ग्राम सभा में सन 1986 से श्री स्वामी कृष्णानंद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन अनवरत होता चला आ रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता का यह स्थान किसी देवस्थान से कम नहीं जहां पर स्वामी जी जैसे महान देव तुल्य महात्मा का जन्म हुआ जिन्होंने क्षेत्र में विद्यालय के साथ-साथ भारत मे कई जगहो पर मठ एवं मंदिरों का निर्माण कराया है। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम स्वामी श्री कृष्णानंद महाराज के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन करने के पश्चात उक्त बातें कही। यहां पर होने वाली यह क्रिकेट प्रतियोगिता अनवरत 36 वर्षों से आयोजित हो रही है। उद्घाटन मैच पूरे बंशीधर व जौनपुर के बीच खेला जा रहा है। जहां पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ राकेश शुक्ल, श्याम नारायण समाजसेवी, दिनेश मिश्रा (मुन्ना भैया), सुशील शुक्ला ,सुजीत कुमार मिश्र, ज्ञान चंद यादव, विजय कुमार मिश्र (बबलू) के साथ कमेंटेटर बाबुल नाथ पांडे, स्कोरर राजू श्रीवास्तव ओम प्रकाश पांडे जयंती प्रसाद पांडेय, हरीश पांडेय, मनोज श्रीवास्तव, सूरज पांडेय, अमित पांडेय, आदि प्रतियोगिता के पदाधिकारी मौजूद रहे।

*Happy New Year : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | Naya Sabera Network*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*नगर पंचायत कजगांव से अध्यक्ष पद के लिए सुयोग्य, कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी नितीश सिंह 'रिक्की सिंह' पुत्र स्व. सुधांशु सिंह, निवासी माधाोपट्टी कजगांव जौनपुर, निवेदक समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी मो. 9648409999 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें