नया सवेरा नेटवर्क
संगत पंगत व अधिवक्ता संघ ने पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। संगत पंगत संस्था की एक बैठक वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव दीपक के आवास पर जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कायस्थ समाज के संरक्षक रहे स्व सन्तोष कुमार श्रीवास्तव सन्तोषी बाबू की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रंद्धाजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने कहा कि बाबूजी हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करते रहे साथ ही उन्होंने अधिवक्ता के रूप में भी एक अपनी अलग पहचान बनाई जिसके कारण आज उनकी ख्याति दूर-दूर तक है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव दीपक ने कहा कि बाबूजी ने जो ख्याति अर्जित किया हम सबको मिलकर उसे आगे बढ़ाना है उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलकर हम अपने समाज और अपने लोगों की गरिमा बढ़ा सकते हैं। बाबूजी ने हमेशा अधिवक्ता के साथ-साथ समाज के हितों का भी हमेशा ख्याल रखा जिसके कारण आज भी लोगों ने याद कर रहे हैं और उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। श्रंद्धाजलि सभा में महामंत्री सुलभ श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, अनीश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखते हुए बाबूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अजय वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, अर्पित श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, प्रतिमा श्रीवास्तव, प्रियंका श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में दीवानी अधिवक्ता संघ सभागार में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष जितेन्द्र नाथ उपाध्याय ने व संचालन पूर्व मंत्री अनिल सिंह कप्तान डीजीसी ने किया। सर्वप्रथम संतोषी बाबू की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्प अर्पित किया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज हर इंसान का दु:ख दर्द समझता है और उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करता रहता है। पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि कहा कि सन्तोषी बाबू एक विद्वान रहे। उनकी ईमानदारी की मिसाल आज भी लोग देते हैं। पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि 18 वर्षो से उनकी श्रंद्धाजलि सभा हो रही हैं जिसमे प्रदेश के राज्यपाल, न्यायमूर्ति सहित अनेक विधि विशेषज्ञों का आगमन होने से अधिवक्ता संघ गौरवान्वित हुआ। पूर्व अध्यक्ष ब्राजनाथ पाठक ने कहा कि सन्तोषी बाबू ने हमेशा गरीबो, मजलूमों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जिसकी चर्चा आज भी लोग करते हैं। पूर्व मंत्री जय प्रकाश सिंह कामरेड ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी होता है वे हमेशा कानून की रक्षा के लिए समर्पित रहता है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि सन्तोषी बाबू ने एक अधिवक्ता के रूप में समाज व संघ की सेवा किया। आज उनके पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। श्रंद्धाजलि सभा में लाल चन्द गुप्ता,अरु ण प्रजापति,अरु ण सिन्हा,हिमांशु श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, मंजीत कौर,अरविंद सिंह,सतीश पांडेय,प्रमोद सिंह पटेल, शुभम श्रीवास्तव, अतुल कुमार श्रीवास्तव आडिटर,सैयद शहनशाह हुसैन,पृथ्वीनाथ तिवारी, शरदेन्दु चतुर्वेदी, श्यामलकान्त श्रीवास्तव, इसरार हुसैन, नीलेश निषाद, अवधेश यादव, ज्ञानेंद्र दुबे, कृष्ण कांत तिवारी, राजकुमार गुप्ता, गौरी शंकर मिश्रा, रवि श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, प्रशांत पंकज श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, राजकपूर श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। स्वर्गीय संतोषी बाबू के पुत्र राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया व सुधीर श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ