जौनपुर: बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत थाना क्षेत्र के पसेवां गांव की घटना
केराकत,जौनपुर। सोमवार की शाम स्थानी थाना क्षेत्र के पसेवां पंचायत भवन के पास बदमाशों ने प्रदीप कुमार मिश्रा 42, निवासी ग्राम थौर थाना जलालपुर के ऊपर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर दो लोगों के विरूद्ध नामजद तहरीर थाने पर दे दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असलहे से उनके ऊपर फॉयर किया गया जो उनके बांए हाथ में गोली लगी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाल संजय कुमार वर्मा ने घायल को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत को गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय अथवा वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार मिश्रा अपने भाई की ससुराल पसेवा कार द्वारा आया था और वापस घर लौटते समय उसके ऊपर घात लगाकर बदमाशों ने फॉयरिंग कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाल संजय कुमार वर्मा का कहना है कि हमलावर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |