नया सवेरा नेटवर्क
सूरत। गुजरात में सूरत शहर के एक गांव के निकट बुधवार को एक सिटी बस में अचानक लगी आग में बस जल कर खाक हो गयी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि सूरत रेलवे स्टेशन से सायण रेलवे स्टेशन की ओर जा रही ब्लू सिटी बस में डीआरजीडी स्कूल के निकट अपराह्न भीषण आग लग गयी।
सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान बस आग में जलकर खाक हो गयी। लेकिन बस चालक की सूझबूझ से बस सवार 10 से 15 लोगों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। उन्होंने बताया कि बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग होगी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ