नया सवेरा नेटवर्क
कुआला लंपुर। भारत के स्टार शटलर एच एस प्रणय ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मलेशिया ओपन 2023 के पहले चरण में बुधवार को अपने हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर दूसरे चरण में जगह बना ली। विश्व रैंकिंग में नंबर आठ प्रणय ने एक घंटे से ज्यादा चले पुरुष एकल मुकाबले में नंबर 10 लक्ष्य को 22-24, 21-12, 21-18 से मात दी। प्रणय ने शुरुआती गेम हारने के बाद अपने अनुभव और लक्ष्य की अप्रत्याशित गलतियों का फायदा उठाते हुए दूसरा गेम आसानी से जीत लिया।
तीसरे गेम में अल्मोड़ा से आने वाले 21 वर्षीय लक्ष्य ने अपने सीनियर शटलर को कड़ी टक्कर दी, लेकिन प्रणय ने तीन पॉइंट के अंतर से गेम जीत लिया।दूसरे चरण में प्रणय का सामना इंडोनेशिया के चिको औरा ड्वि वार्डोयो से होगा। दूसरी ओर, फ्रेंच ओपन जीतने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने पहले चरण में दक्षिण कोरिया के चोई सोल-ग्यू और किम वोन हू पर जीत दर्ज की। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 44 मिनट चले मुकाबले में अपने कोरियाई प्रतिद्वंदियों को 21-16, 21-13 से हराकर दूसरे चरण में कदम रखा, जहां उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद शोइबुल फिक्री और बगस मौलाना से होगा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को हालांकि महिला एकल के पहले चरण में ही हारकर बाहर होना पड़ा।
सिंधु को रियो ओलंपिक चैंपियन, स्पेन की कैरोलीना मरीन ने 21-12, 10-21, 21-15 से हराया। चोट के कारण लंबे अंतराल के बाद लौट रहीं सिंधू को मरीन के आगे संघर्ष करना पड़ा और उनके पास अपनी स्पैनिश प्रतिद्वंदी के तीव्र हमलों का कोई जवाब नहीं था। दूसरे गेम में हालांकि सिंधु ने अच्छी वापसी की और नेट के पास मरीन की गलतियों के कारण मुकाबला 1-1 से बराबर हो गया। मरीन ने निर्णायक गेम में सिंधु को कोर्ट के हर कोने में दौड़ाने के साथ-साथ बॉडी स्मैश का शानदार प्रयोग करके मुकाबला जीत लिया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ