नया सवेरा नेटवर्क
दीमाग पर अंधेरा जमने न पाए,
यादों का मेला ओझल होने न पाए।
ख्वाहिशों का कोई अंत नहीं भाई,
माता-पिता की हबेली बिकने न पाए।
एक जहां है इस जहां के और आगे,
उस जहां का धन राख होने न पाए।
अपने हुनर से दो पैसे जरूर कमाओ,
तेरे उसूलों का फूल झरने न पाए।
बनों तो सादे दिल का इंसान बनों,
आज के जमाने की हवा लगने न पाए।
जिन्दगी एक साज है, इसे छेड़ा करो,
तन्हाई की छाया इसे डसने न पाए।
तुम काले हो या गोरे, इसे छोड़ दो,
मन के आईने में सूरत बिगड़ने न पाए।
मत तोड़ो रिश्ता,गिला किससे करोगे?
आँख का तराजू कभी टूटने न पाए।
मत निभाओ तुम अपने जीने की रस्म,
देखो खुद्दारी पे आँच आने न पाए।
वक्त की शाख लचलती है तो लचके,
बदन की सिलवट पे दाग लगने न पाए।
रामकेश एम.यादव (कवि,साहित्यकार) मुंबई
0 टिप्पणियाँ