गणतंत्र दिवस | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गणतंत्र दिवस
खुशी का दिन ये आया है
हरियाली को लाया है,
बड़ी मेहनत और कड़े संघर्ष से
अंबेडकर साहब ने संविधान बनाया है।
अपना नियम और कानून
सहित संविधान लागू हुआ,
कुछ हक़ मारने वाले पर
अपना भी काबू हुआ।
गणतंत्र दिवस की कोटि कोटि बंधाई
हर जगह बंट रही मिठाई,
कोई कसर न रहे तिरंगा को लहराने में
न कमी रहे मिठाई को खाने में।
नमन है उन वीरों को
जिन्होंने शहादत दी,
अपने जीवन को त्याग कर
वतन को हिफाजत दी।
जब तक ये जीवन है
सदा शहीदों का ऋणी रहेगा ,
देश का बच्चा बच्चा दिल से
वन्देमातरम कहेगा।
जिन हाथों में हल्दी लगनी थी
उन हाथो में हथकड़ी थी,
कैसे बयां करूं वो इतिहास
हर तरफ मौत खड़ी थीं।
नमन है ऐसे वीरों को जिन्होंने
गुलामी को छोड़ दिया,
निकल पड़े अपने घरों से तो
आंधी का रास्ता रोक लिया।
रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |