प्रयागराज: छात्रों ने रैली निकाल सुरक्षित यातायात का संदेश दिया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। संभागीय परिवहन विभाग की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के क्रम में सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज में आरटीओ की टीम ने छात्रों को यातायात का पाठ पढ़ाया। इसके बाद यातायात सुरक्षा संबंधी स्लोगन लिखे पोस्टर के साथ एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली।

जीआईसी के प्रधानाचार्य बीके सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने मेडिकल कॉलेज चौराहा, सिविल लाइंस, हनुमान मंदिर समेत प्रमुख चौराहों पर लोगों को सुरक्षित यातायात के लिए तेज गति से न चलने, नशा न करने, मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइविंग नहीं करने की अपील की। इस दौरान आरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता, एआरटीओ सुरेश मौर्या, अलका शुक्ला, यात्रीकर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विक्रान्त सिंह, एनसीसी के कैप्टन उपेन्द्र नाथ सिंह आदि मौजूद रहे।


*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ