प्रयागराज: 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू, छात्रों में उत्साह | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जा रही हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल के निर्देश पर स्कूलों में सोमवार से प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुईं। इसे लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिला। राजकीय इंटर कॉलेज में पहले दिन हिन्दी विषय की परीक्षा कराई गई।


प्रधानाचार्य वीके सिंह ने बताया कि हाईस्कूल के अभ्यर्थियों को परंपरागत उत्तरपुस्तिका के साथ ही ओएमआर शीट भी दी गई थी। सुबह नौ से 12.15 बजे तक आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में 806 छात्रों में से 775 उपस्थित रहे। एक से 4.15 बजे तक इंटर की परीक्षा में 1443 छात्रों में से 1365 उपस्थित रहे।


10वीं-12वीं में क्रमश: 31 व 78 बच्चे अनुपस्थित रहे। वहीं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा में हाईस्कूल हिन्दी की परीक्षा हुई जिसमें 40 में से 35 व इंटर अंग्रेजी/संस्कृत की परीक्षा में 49 में से 45 छात्राएं उपस्थित रहीं। जीजीआईसी सिविल लाइंस में भी 99 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में उपस्थित रहीं। यूपी बोर्ड से संबद्ध अन्य स्कूलों में भी परीक्षाएं कराई जा रही हैं।


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ