प्रयागराज: शहरी यूपीएचसी में शुरू होगी कोरोना जांच | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। छह जनवरी से शुरू हो रहे माघ मेले में आने वाली भीड़ और पांच दिनों में कोविड के तीन मरीज मिलने के बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग कोविड नियंत्रण की कार्ययोजना बनाने में जुट गया है। इसके तहत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (यूपीएचसी) पर इलाज के लिए आने वाले सर्दी, जुकाम, खांसी के मरीजों का भी कोविड जांच की जाएगी। इससे पहले यूपीएचसी पर यह सुविधा उस समय तक उपलब्ध था, जब कोरोना संक्रमण अपने पीक पर था।

सीएमओ डॉ. आशु पांडेय ने बताया कि यूपीएचसी पर कोविड जांच की शुरुआत की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने बुधवार को निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ भी बैठक की। कहा कि इलाज के लिए आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों का कोविड जांच की जाय। कोई मरीज पॉजिटिव मिलता है तो इसकी सूचना तुरंत सीएमओ कार्यालय को दी जाय। ताकि मरीज का सही उपचार हो और कोविड गॉइडलाइन का पालन करवाया जा सके। सीएमओ ने बताया कि विभाग अपनी 20 मोबाइल टीम और दूसरे केंद्रों के सहारे कोविड की जांच पहले से करा रहा है। अब जबकि माघ मेले में लाखों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से शहरी क्षेत्र में जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ