नया सवेरा नेटवर्कभायंदर। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी उत्तर भारतीय अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हमारी संस्था अमर फाउंडेशन ने किया। मुंबई, ठाणे और मीरा भायंदर की 16 टीमों ने भाग लिया। बहुत ही सुंदर और सफल आयोजन रहा. अमर फाउंडेशन की पूरी टीम और समाज के लोगों ने मिलकर आयोजन को भव्य रूप बनाने में बहुत सहयोग प्रदान किया।
मुख्य अतिथि उत्तर भारतीय मंच के अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रकाश चतुर्वेदी के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और नगद पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन साहबदीन पाण्डेय और रनिंग कमेंट्री एडवोकेट राजकुमार मिश्र, बृजेश तिवारी और जयदयाल शुक्ल ने किया। प्रतियोगिता में धर्मेन्द्र प्रकाश चतुर्वेदी, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय, एडवोकेट अरूण दुबे, जयंती प्रसाद तिवारी और अमर फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी का विशेष सहयोग और योगदान रहा। अमर फाउंडेशन की पूरी टीम ने तन, मन, धन लगा कर प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बना दिया।
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ