नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। देश के सर्वप्रथम फ्रीस्टाइल कुश्ती के विश्व चैम्पियन कमलाशंकर पांडेय का 26 जनवरी की सुबह हार्ट अटैक से दुःखद निधन हो गया। भूतपूर्व पहलवान कमलाशंकर पांडेय का जन्म 9 जुलाई 1951 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले ग्राम छिवलहा में हुआ था। वे 72 वर्ष के थे। और अपने मुम्बई स्थित निवास में परिवार के साथ रहते थे। उनके दुःखद निधन से भारतीय कुश्ती की एक बड़ी क्षति हुई है। वे भले ही प्रोफेशनल कुश्ती से दूर हो गए थे किंतु अपने गाँव तथा मुम्बई में भी युवा पहलवानों को प्रोत्साहन दिया करते थे।
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ