वाराणसी: सीएम को पोस्टकार्ड भेज मांगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बालिका शिक्षा अधिकार अभियान के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बनारस की बेटियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्टकार्ड भेजे। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पुलकोहना, दानियलपुर, अमरपुर, पैगम्बरपुर अम्बेडकर नगर के बाल पहरुआ समूह और डिजिटल लर्निंग सेंटर के बच्चों ने यह पहल की।
बालिकाओं ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और अपनी 12 वर्ष की शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति, सुरक्षा तथा शिक्षकों की कमी से संबंधित भेदभाव रहित निःशुल्क अनिवार्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की मांग की। डॉ. शम्भुनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन की निदेशिका डॉ रोली सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र मे बढ़ाने के साथ समाज को भी जागरूक करने की जरूरत है।
पूरे जनपद में 18 से 24 जनवरी तक बालिका सप्ताह मना गया। प्रतिदिन विभिन्न क्षेत्र में कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में काजल, रोशनी, सुमन ज्योति, लवली, रागिनी, निहारिका मुस्कान, प्रिया, महिमा, चंचल, मोनिका, कोमल, दीपिका, प्रमोद, आरोही, दीक्षा व अन्य उपस्थित रहे।