वाराणसी: स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की धूम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। रामापुरा स्थित बिपिन बिहारी चक्रवर्ती कन्या इंटर कॉलेज का शताब्दी स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि बीएचयू की प्रो रॉयना सिंह और विशिष्ट अतिथि विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव रहे। कैंट विधायक ने विज्ञान कक्ष के निर्माण और चहारदीवारी की मरम्मत के लिए निधि से धनराशि देने का भी वादा किया।

प्रधानाचार्या रेनू सिंह ने विद्यालय की 100 वर्ष की विकास यात्रा बताई। कहाकि वर्ष-1962 में वर्तमान विद्यालय भवन स्व. विपिन बिहारी चक्रवर्ती के परिवार से दान में मिला। समारोह में प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ बनर्जी, सयुक्त प्रबंधक सुदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार दास, अमिताभ भट्टाचार्या, महेन्द्र केशरी बैनर्जी आदि पदाधिकारी मौजूद थे। इसके बाद छात्राओं ने गणेश वन्दना, बांग्ला नृत्य, रीमिक्स, कव्वाली व लोकगीत की प्रस्तुति की। छात्राओं ने गृहविज्ञान, विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी भी लगाई। इसके बाद परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के अलावा सालभर खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रबंधक अशोक कान्ति चक्रवर्ती ने भविष्य के विकास योजनाओं की चर्चा की। साथ ही विद्यालय में इंटर विज्ञान वर्ग की पढ़ाई शुरू करने की भी आवश्यकता बताई।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें