वाराणसी: कोहरे में ट्रक भिड़े, दो चालक घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लोहता। रिंग रोड फेस दो पर खेवसीपुर गांव के सामने रविवार सुबह घने कोहरे के कारण खड़े ट्रक में दूसरी ट्रक भिड़ गई। दोनों ट्रक के चालक घायल हो गए। लहरतारा निवासी विष्णु कुमार ट्रक खड़ा कर सो रहा था। हरहुआ से मिर्जापुर के लालगंज निवासी किशोर कुमार ट्रक चला रहा था। खेवसीपुर में खड़े ट्रक में सामने से भिड़ गया। दोनों चालकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।