वाराणसी: 42 मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। समाज सेवी संस्था सुल्तान क्लब की ओर से संचालित निःशुल्क प्रौढ़ एवं बाल शिक्षा केंद्र (मकतब) के सभी सेंटरों के 42 मेधावी छात्रों का कुरआन मुकम्मल करने पर काजीसादुल्ला पूरा में सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि संस्था संरक्षक व मुफ्ती-ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी और बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के अध्यक्ष सरदार हाफिज मोइनुद्दीन ने सभी मेधावी 42 छात्रों को कुरआन मजीद भेंट कर सम्मानित किया।
अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. एहतेशामुल हक ने की। कोषाध्यक्ष शमीम रियाज़ के संचालन किया। प्रधानाचार्य मौलाना रिजवानुल्लाह नोमानी, इशरत उस्मानी, महबूब आलम, एच हसन नन्हें, जावेद अख्तर, अब्दुर्रहमान,अबुल वफ़ा अंसारी मौजूद थे।