वाराणसी: उपमा पांडेय बनीं हैंडबाल संघ की उपाध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आरजीलाइन ब्लॉक के रामरायपुर प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका उपमा पाण्डेय को वाराणसी हैंडबाल संघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हैंडबाल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर और यूपी हैंडबाल संघ की महासचिव डॉ. आन्नेदेश्वर पांडेय ने उनका मनोनयन किया है। वाराणसी हैंडबाल संघ के सचिव शम्स तवरेज शम्पू ने बताया कि राष्ट्रीय महिला हैंडबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली यूपी की टीम उपमा पाण्डेय के देख-रेख में तैयार की जाएगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित पाण्डेय, विभव सिंह आदि थे।