वाराणसी: बीएचयू की छात्राओं का कुलपति आवास पर प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मेस में खराब खाना मिलने पर बीएचयू के न्यू पीएचडी हॉस्टल की छात्राएं सोमवार की देर रात थालियां लेकर कुलपति आवास पहुंच गईं। छात्राओं की जोरदार नारेबाजी और धरने की सूचना पर लंका पुलिस, प्राक्टोरियल बोर्ड और हॉस्टल की वार्डेन भी मौके पर पहुंचे। भीषण ठंड में छात्राएं कुलपति को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ी थीं। देर रात उनका धरना जारी था।

हॉस्टल में मेडिकल के अलावा बीएचयू के विभिन्न छात्रावासों की 650 से ज्यादा पीएचडी छात्राएं अक्टूबर-2022 में शिफ्ट हुई थीं। हॉस्टल के मेस की जिम्मेदारी किसी बाहरी फर्म को दी गई है। रात में खाना खाने मेस में पहुंची एक छात्रा ने मेस महाराज से खाना खराब होने की शिकायत की। इसपर दोनों की तकरार हुई। इसके बाद 50 से ज्यादा छात्राएं खाने की थालियां लेकर कुलपति आवास पहुंच गईं। छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की। सूचना पर प्रोक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी और वार्डेन के साथ लंका थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची।

छात्राओं का कहना था कि न्यू पीजी हॉस्टल में बीएचयू के अन्य हॉस्टलों के मुकाबले ज्यादा फीस ली जाती है। इसके बावजूद हॉस्टल में सुविधाओं का टोटा है। इसके लिए कई बार ई-मेल किया गया और छात्र अधिष्ठाता को लिखित शिकायत भी हुई मगर कोई नतीजा नहीं निकला। फाइन आर्ट्स की शोध छात्रा निधि व अन्य ने सामने खाना दिखाया। जिसमें चावल कच्चे थे और कस्टर्ड में फल नहीं था। छात्राओं ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता के अलावा हॉस्टल में गीजर और वाई फाई तक नहीं लगवाया जा सका है जबकि इसके लिए छात्र अधिष्ठाता की तरफ से शिफ्टिंग के दौरान ही वादा किया गया था।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*विधान परिषद सदस्य जौनपुर बृजेश सिंह 'प्रिंसू' की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ