जौनपुर: किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता पर हो निस्तारण:डीएम | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

किसान दिवस पर डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा किसानों की समस्या को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। विकास खण्ड करंजाकला की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर के किसान महेंद्र प्रताप सिंह ने निराश्रित पशुओं की शिकायत की जिस पर खण्ड विकास अधिकारी करंजाकला आरडी यादव को निर्देश दिया कि तत्काल पशुओं को पकड़कर गोशाला में पहंुचाये। आदमपुर में जमीन विवाद की शिकायत की जिस पर एसडीएम को निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी केके सिंह को निर्देश दिया कि विभागीय योजनाओं में तेजी लाई जाए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिया कि अवैध कुलावे बनाने वालों पर कार्यवाही करें और टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें जिससे कि सभी किसान अपने खेतों की सिंचाई कर सकें। धान क्रय के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि भुगतान में तेजी लाये। एलडीएल को निर्देशित किया कि कैम्प लगा कर केसीसी वितरित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह, अपर कृषि अधिकारी रमेश चन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ