जौनपुर: आबकारी व पुलिस टीम ने शराब तस्कर रैकेट का किया पर्दाफाश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अवैध देशी शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद

प्रिन्टिंग प्रेस की आड़ में बनता था नकली राजस्व सुरक्षा क्यूआर कोड

ढक्कन आपूर्तिकर्ता, क्यूआर कोड निर्माता सहित तीन गिरफ्तार

जौनपुर। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शासन व आबकारी आयुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा अवैध शराब के निर्माण, परिवहन, वितरण, भण्डारण से संबंधित तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये दिये गये कड़े निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र के नेतृत्व में बुधवार की देर रात आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें अब्दुल कैस, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-सदर मय हमराहियान व आफताब आलम उप निरीक्षक, व राम प्रकाश उप निरीक्षक, व उनके हमराहियान, थाना-कोतवाली सम्मिलित थे, के द्वारा मुखबिर की सूचना पर राजा साहब के पोखरे के पास मोटर साइकिल पर लादकर ले जाते हुए 42 पैकेट अवैध देशी शराब, तरंग ब्रााण्ड 400 अप्रयुक्तनकली ढ़क्कन व 200 नकली/फर्जी राजस्व सुरक्षा क्यूआर कोड सहित नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में विनोद यादव पुत्र पतिराम यादव निवासी सरैया, थाना-जफराबाद से बरामद अवैध शराब के साथ निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामग्री-ढ़क्कन व नकली/फर्जी क्यूआर कोड के श्रोत के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर रिजवी खान खोवा मण्डी स्थित कमल प्रेस के यहॉ आकस्मिक छापेमारी की गयी जिसमें संबंधित संचालक के यहॉ से 160 अदद नकली/फर्जी राजस्व सुरक्षा क्यूआर कोड सहित क्यूआर कोड के निर्माण में प्रयुक्त होने वाले पेपर के 12 अदद् पेपर रोल बरामद करते हुए संचालक जाहिद अली पुत्र जफरूद्दीन सिद्दकी निवासी रौजा अर्जन, थाना-कोतवाली से कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया कि विनोद ने पांच हजार नकली/फर्जी राजस्व सुरक्षा क्यूआर कोड मेरे यहॉ छपवाये थे। इसके उपयोग के संबंध में जाहिद अली द्वारा बताया गया कि विनोद द्वारा इस क्यूआर को शराब की नकली शीशियों पर चिपकाकर बिक्री किया जाता है जिससे होने वाले लाभ को हम लोग बाटतें है, इसी लालच में आकर मैने क्यूआर कोड छाप दिया था। बरामद पेपर रोल के विषय में जाहिद अली द्वारा बताया गया कि इस पर भी क्यूआर कोड तैयार कर विनोद को देने वाला था। अभियुक्त विनोद की निशानदेही पर हरलालका रोड स्थित जितेन्द्र कुमार के कास्मेटिंक की दुकान पर छापा मारा गया जिसमें संबंधित दुकान व गोदाम की तलाशी में विभिन्न रंगों के अवैध देशी मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 5365 अप्रयुक्त नकली ढ़क्कन एवं अवैध विदेशी मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 131 अप्रयुक्त नकली ढ़क्कन एवं अवैध मदिरा की शीशियों पर चस्पा होने वाले 6 हजार रैपर/लेबल बरामद हुआ। दुकान संचालक जिसका नाम जितेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ईशापुर, थाना-कोतवाली ने उक्त बरामदगी के संबंध में बताया कि इस रैपर व ढ़क्कन को सूरज यादव निवासी लाडलेपुर, थाना-सरायख्वाजा के साथ मिलकर हमलोग मंगाकर विनोद यादव को देते है जिसे विनोद यादव द्वारा अवैध शराब तैयार एवं बिक्री कर जो लाभ अर्जित होता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते है। उसके साथी सूरज यादव को वांछित किया गया। इस रैकेट का पर्दाफाश करते हुए संवंधित अभियुक्तों से बरामद समस्त वस्तुओं को नियमानुसार सील कर विधिक कार्रवाई की गई। अवैध शराब तस्कर रैकेट से जुड़े अन्य व्यक्तियों के धर-पकड़ के लिए टीमें लगा दी गयी है।  

*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ