जौनपुर: हरिजन बस्ती के बीच स्थित प्राइमरी स्कूल में गणतंत्र दिवस का जलवा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रतिभाएं परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। अगर मार्गदर्शक शिक्षक अच्छे हो तो विषम परिस्थितियों में भी प्रतिभाएं निखर जाती हैं। ऐसा ही कुछ नजारा प्राइमरी पाठशाला, सुतौली, बदलापुर द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में देखने को मिली। हरिजन बस्ती के बीच में स्थित इस प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी इसी बस्ती से आते हैं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि के रुप में उपस्थित मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों का हौसला अफजाई करते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक दिवाकर दुबे, शिक्षक योगेश भारती ,दुर्गेश कुमार पांडे, प्रवेश वर्मा के साथ-साथ शिक्षामित्र शकुंतला देवी और रागिनी मिश्रा को शानदार तैयारी के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रधान अमरनाथ हरिजन तथा देवी प्रसाद खरवार ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |