कोपा में विद्यालय, पंचायत भवन एवं पुलिस चौकी पर 74वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मना | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • सरस्वती शिशु मंदिर में प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना ने कापी,  पेंसिल मिठाई बांटी

कृष्णा सिंह

पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित कम्पोजिट विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, आचार्य बलदेव पी.जी कालेज, मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल, पंचायत भवन एवं पुलिस चौकी पर बड़े हर्सोल्लास के साथ 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। विद्यालय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।बता दें कि सरस्वती शिशु मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि रहे निशान्त बरनवाल लोक चेतना प्रदेश संगठन मंत्री,बरनवाल आभूषण भण्डार ने देश की आन बान व शान तिरंगा फहराया और भारत माता की पूजा करते हुए शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया व राष्ट्रगान कर झंडे को सलामी दी और कहा आज ही के दिन 26 जनवरी सन 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था। उसी उपलक्ष्य में भारत देश के प्रत्येक नागरिक के द्वारा गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। गणतंत्र का अर्थ है जनता के द्वारा जनता के लिए शासन।

इस दिन हमारे देश भारत को गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था।निशान्त बरनवाल ने बच्चों में कॉपी,पेंसिल और मिठाईयों का वितरण किया।आचार्य बलदेव पी.जी कालेज,मॉडर्न विंग्स पब्लिक स्कूल में प्रबंधक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु ने भी समस्त कालेज एवं स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में तिरंगा फहराया और शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।वही ग्राम प्रधान चन्द्रकेश जायसवाल ने कोपा के कम्पोजिट विद्यालय,पंचायत भवन पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान कर झंडे को सलामी दी।

कोपा में स्थित पतरही पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी ने झंडारोहण किया और सलामी देते हुए पुलिस को संविधान के प्रति सच्चे मन से आस्था रखकर सेवा करने की भी शपथ दिलाई।चौकी प्रभारी देवेन्द्र दुबे ने कहा 74वें गणतंत्र दिवस पर हम सब यह शपथ लेंगे कि अपने संविधान और भारत के प्रति सच्ची आस्था रखते हुए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। चौकी प्रभारी ने शपथ पत्र हाथ में लेकर पुलिस टीम और ग्राम प्रधान चन्द्रकेश जायसवाल को शपथ दिलाई सबने देश के प्रति सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का शपथ लिया।

इस अवसर पर निशान्त बरनवाल लोक चेतना प्रदेश संगठन मंत्री, अनिल यादव मैनजमेंट गुरु, चन्द्रकेश जायसवाल ग्राम प्रधान, भोला यादव, जय प्रकाश तिवारी, सिधेश्वर तिवारी, दिनेश गुप्ता, राहुल दीक्षित अध्यक्ष युवक मंगल दल, सुरेन्द्र जायसवाल, राजकेश्वर सिंह एसआई, रणजीत सिंह, संजय सिंह, ओमप्रकाश यादव, ऋषितोश राय सहित गणमान्य लोग रहे। बताते चलें कि पतरही चौकी क्षेत्र के कोपा, पतरही, बहिरी, बिसौरी, लहरचक, दुधौड़ा, रेहारी आदि विद्यालयों पर भी 74वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


*#HappyRepublicDay: आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें