जौनपुर: गणतंत्र दिवस पर जिले में रही धूम,शहीदों के बलिदान को किया याद | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थानों व स्कूल कॉलेज में हुआ कार्यक्रम

जौनपुर। ग्रामीण इलाकों के शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण हुआ तथा देर शाम तक शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर शहीदों के त्याग व बलिदान को भी याद किया गया। 

जलालपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के असबरनपुर गांव में स्थित जंगी महाविद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण महाविद्यालय के मुख्य प्रशासक एवं मुख्य अतिथि धनंजय कुमार सरोज प्रिंस के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छेदीलाल सरोज रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ मीताराम पाल ने किया। इस दौरान मुख्य अतिथि धनंजय कुमार सरोज ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की ही देन है कि आज हम आजादी से पूरे देश में विचरण सकते हैं , हर तरीके से हम स्वतंत्र हैं,हमारे देश का निजी संविधान है, संविधान द्वारा हम सभी को अपने नेता को चुनने का अधिकार है, शिक्षा स्वास्थ्य आदि  का अधिकार है जिसका अनुपालन हम लोग पूर्ण ढंग से करते हैं। संचालन धर्मशेन सरोज ने किया। उक्त मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, अरु ण कुमार, डॉक्टर सूबेदार वर्मा, डॉ धर्मेंद्र मौर्य, नजीर मोहम्मद,  धनशीला यादव, नीलम यादव, बबीता यादव, अर्चना यादव, स्वदेश कुमार, प्रेम प्रकाश यादव, दिलीप कुमार सरोज, हिमांशु यादव आदि उपस्थित रहे। 


चंदवक संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के श्री गणेश राय पीजी व इंटर कॉलेज डोभी में सचिव/प्रबन्धक डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कोपा में प्रबंधक अनिल कुमार यादव मैनेजमेंट गुरु ,सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह, क्षेत्र पंचायत डोभी में प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह व खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी,भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज विशुनपुर में प्रबंधक अरविंद सिंह सोनू,सुमित्रा शिक्षा संस्था में प्रबंधक अनुपम सिंह, प्राथमिक विद्यालय चंदवक में आलोक सिंह,मां दुर्गा डिग्री कॉलेज मूर्खा में प्रबंधक दयाशंकर सिंह ने ध्वजारोहण किया। इसी क्रम में 12 किमी तिरंगा दौड़ लगाकर शहीद स्तंभ को नमन किया गया। क्षेत्र के युवाओं ने 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विकास कल्याण समिति डोभी के तत्वावधान में 12 किमी लंबा तिरंगा दौड़ लगा सेनापुर स्थित शहीद स्तंभ को नमन किया। तिरंगा यात्रा दौड़ चंदवक स्थित गांधी पार्क से महात्मा गांधी की प्रतिमा को नमन करने के पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता एवं समिति के संस्थापक अजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दर्जनों की संख्या में शामिल युवा हाथ में तिरंगा लिए दौड़ते हुए 12 किमी की दूरी तय कर काफिले के साथ पहुंच कर सेनापुर स्थित शहीद स्तंभ को नमन किया।इस यात्रा में पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम,सुजीत सिंह,डिम्पल सिंह, राहुल यादव,सोनू राजभर,श्यामवीर सहित अन्य लोग शामिल थे।



बदलापुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के सभी विद्यालयांे महाविद्यालय सार्वजनिक प्रतिष्ठान तहसील ब्लाक कोतवाली बैक स्वयं सेवी संस्थान सहित अन्य स्थानों पर गणतंत्र दिवस धूम धाम के साथ मनाया गया। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर मंे प्राचायॅ सुनील प्रताप सिंह ने सेन्ट जेवियर्स स्कूल मंे प्रधानाचार्य फादर स्टालिन एवं डॉ. थामस जोसफ नेसंयुक्त रूप से डॉ. संजय दूबे अधीक्षक सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में बैक आफ बड़ौदा मंे शक्तिनाथ दूबे फील्ड आफिसर ने इन्दिरा चौक तथा कांग्रेस कार्यालय घनश्यापुर मे कमला प्रसाद तिवारी जयशकर दूबे रामचन्द्र मिश्र ने संयुक्त रूप से कृष्णाडेरी कड़ेरेपुर मंे श्रीकान्त यादव ने ठाकुरबाडी महिला विकास कल्याण समिति गौरीशकरधाम सिंगरामऊ मंे डॉ. रानी अंजू सिंह ने वैभव सिंह युवा नेता  सुपौत्र  स्व रामचन्द्र सिंह नगर पंचायत  ने अपने प्रतिष्ठान पर डॉ सुनील स्ंिाह ने होटल सुदामा पैलेस किरन पाली चिकित्सालय पर दिग्विजय सिंह उप निबधन कार्यालय रजिस्ट्रार ने पं माधव राम नेशनल फाउंडेशन पर वेद प्रकाश सोनल सिंह व राम सिंह ने संयुक्त रूप से अपने अपने प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण  किया। इसी क्रम में नगर पंचायत कार्यालय मंे अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने ध्वजारोहण करने के पश्चात शपथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया। ततपश्चात  सफाई मित्रो मे टैक शूज वितरण किया और कहा कि हमारे क्षेत्र के हर पात्र को सरकारी योजना का लाभ  मिले। यह संकल्प हो तथा सफाई से क्षेत्र की मर्यादा सुनिश्चित होती है। सभी को इस पर्व पर शपथ लेना है हम अपने अपने वार्ड के साथ पूरे 15 वार्डों का ध्यान रखेगं।े इस अवसर पर गणेश, जितेन्द्र, अंकुर, प्रवेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।





मीरगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र सहित आस पास के इलाकों में गणतंत्र दिवस का रास्ट्रीय पावन पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के सरकारी, अर्ध सरकारी एवं सभी विद्यालयों पर झंडारोहण किया गया। जिसमे क्षेत्र के सर्बोदय इंटरमीडिएट कालेज में प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह, देवराजी देबी सरस्वती इंटर कालेज बसेरवा में नन्हेलाल, जवाहर लाल इण्टर कालेज में राकेश कुमार यादव, कसेरवा में प्रभात कुमार मिश्रा, अमाई में यादवेंद्र यादव, स्टर्लिंग इंग्लिश स्कूल मीरगंज में राजेश सिंह ने झंडारोहण किया। इसके बाद छात्र एव छात्राओ द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर डॉ अरु ण सिंह, निदेशक गिरजाशंकर तिवारी, राकेश कुमार यादव, सुरेश दुबे, कृपाशंकर सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मछलीशहर संवाददाता के अनुसार स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने झंडारोहण किया। जेपी इंटरनेशनल स्कूल में प्रबंधक डॉ जयप्रकाश त्रिपाठी ने झंडारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने तिरंगे को सलामी दी। रघुबीर महाविद्यालय में डायरेक्टर डॉ विनय त्रिपाठी ने झंडारोहण किया और बच्चों ने तिरंगे को सलामी देते हुए इसके आन बान और शान की रक्षा के लिए शपथ ली। सिटी मांटेसरी स्कूल में प्रबंधक राशिद खान ने झंडारोहण किया। इस दौरान बच्चों ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। मदरसा फैजुल उलूम में प्रबंधन मोहम्मद अली अख्तर ने झंडारोहण किया। सेंट जोसेफ स्कूल में प्रधानाचार्य तोषी सिंह ने झंडारोहण किया। श्रीराम में मेमोरियल हॉस्पिटल पर डॉ अशोक पटेल, कमला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर डॉक्टर आरबी चौहान, रोशनी होमियो हाल पर डॉक्टर आरपी यादव और आलम नेत्र चिकित्सालय पर डॉक्टर फखरे आलम ने झंडारोहण किया। 

खेतासराय संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सरकारी भवनों व संस्थाओं में आन, बान व शान के साथ तिंरगा फहराया गया। साथ ही शिक्षण संस्थानों में भी हर्षोल्लास के साथ झण्डा फहराया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय, नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल खेतासराय में अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, खेतासराय थाना में थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह, अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज में प्रबंधक कहकशां खान आदशर््ा भारती महाविद्यालय में प्राचार्य विनय सिंह, सोंधी ब्लॉक पर ब्लॉक प्रमुख मंजू सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर चिकित्साप्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्रा ने झण्डा फहराया। जेडी कान्वेंट स्कूल में उपनिरीक्षक महंगू यादव ने झंडा फहराया। इसके उपरांत इस देश के लिए कुर्बानी देने वाले अमर शहीदों को याद किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टर मसूद खान, अखिलेश चन्द्र मिश्र, श्यामजीत पाण्डेय, दिनेश कुमार गुप्ता, कैप्टन राजेश यादव, विनोद मिश्रा, रेखा यादव, मनीष कुमार गुप्ता, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

 खुटहन संवाददाता के अनुसार स्थानीय चौराहे पर  विधायक रमेश सिंह ने 70 फुट ऊँचा तिरंगा ध्वज फहराया। उन्होंने ने कहा  कि हमारे भीतर राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए। ब्लॉक पर बीडीओ बीरभानु सिंह, सीएचसी पर डॉ. रोहित लाल, थाने पर प्रभारी निरीक्षक केके चौबे, ग्राम विकास इंटर कालेज में संयुक्त रूप से प्रबंधक डॉ. रमेश यादव व प्रधानाचार्य डॉ. अरविन्द कुमार, आदशर््ा गोस्वामी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर पर प्रधानाचार्य कुसुम कली त्रिपाठी व टिकेयू पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य देवेश उपाध्याय, पंडित दीनदयाल उपाध्याय बालिका इंटर कॉलेज रु स्तमपुर प्रबंधक श्री कृष्ण पांडे द्वारा,सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्रपुर द्वारा दो दर्जन से भूत पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शाहगंज रमेश सिंह व विशिष्ठ अतिथि द्वय सेवा मुक्त प्रधानाचार्य रणजीत सिंह व सुइथा कला ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी रहे। बीआरसी पर बीईओ पंकज यादव व प्राथमिक  विद्यालय पर सुशील यादव, पूर्वांचल एग्रो संस्थान पर प्रधान अरु ण यादव ने तिरंगा फहराया।

 मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार राघव महाविद्यालय के प्रबंधक एवं संस्थापक कपिल मुनि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्थानीय थाने में प्रभारी विवेक तिवारी ने ध्वजारोहण किया और पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। स्थानीय ब्लॉक पर प्रमुख सत्येन्द्र सिंह एवं खण्ड बिकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार , न्यू शक्ति कालेज मे डायरेक्टर राजन सिंह ,सार्वजनिक पीजी कालेज में प्राचार्य डॉ. बृजेश सिंह , सार्वजनिक इन्टर कालेज में प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य विनोद सिंह, धर्मा देवी महाविद्यालय में प्रबन्धक राजेश तिवारी , हैप्पी मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य राज बाला सिंह , साधू महराज विद्यालय में प्रबन्धक पंडित भागवत प्रसाद त्रिपाठी, माँ कमला देवी इंटर कालेज एवं महाविद्यालय में संचालक मुकुन्द प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। सीड़ा सतहरिया के संस्थापक स्व. राजीव गांधी के स्मारक के समीप  आईआईए के अध्यक्ष बृजेश  यादव द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। वहीं अभिनव स्टील प्रा. लिमिटेड पर चैयरमैन फूलचन्द्र यादव एवं प्रबन्धक दिलीप खूटियां तथा अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानो पर उनके प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

सुईथाकला संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानो में गणतन्त्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। परम्परागत तौर पर संस्थाध्यक्षों द्वारा मातहतों संग झण्डारोहण कर मनाया गया। झण्डारोहण के क्रम में राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे डाक्टर आलोक कुमार सिंह पालीवाल ने झण्डारोहण के बाद अस्पताल परिसर में दो फलदार पौधौ का पौधरोपण  किया। क्षेत्र के शान्ति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक महेश दूबे, इन्दिरा गांधी स्मारक सर्वोदय इण्टर कालेज कटघर,रामनगर मे विद्यालय के प्रबन्धक महेन्द्र प्रताप मिश्रा,बाल संरचना संस्थान इण्टरमीडिएट कालेज लालापुर में प्रबन्धक सुरेश पाण्डेय,श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर में प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह व प्रबन्धक ह्मदय प्रसाद सिंह 'रानू'क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर प्रमुख श्रीमती विद्या तिवारी ,ने झण्डारोहण कर उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान स्कूल और कालेजों में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 




शाहगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में बड़े ही शान से तिरंगा फहराया गया। प्रभातफेरी के साथ देशभक्तों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए। शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अंकित कुमार, नगर पालिका परिषद में पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, सेंट थामस इंटर कालेज में प्रधानाचार्य एंटोनी सामी, मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कालेज में प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान, अब्दुल अजीज पीजी कालेज में अल्तमस बर्लास, सर सैयद अहमद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य मोहम्मद शाहिद नईम, फरीदुलहक डिग्री कालेज में डॉ. तबरेज आलम, कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी चोब सिंह , आदशर््ा शिक्षण संस्थान मे प्रबंधक सचीन वर्मा, साउथ इंडियन पब्लिक स्कूल में प्रबंधक टी थामस, निजमापुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधान दिलीप बिंद, मडवां प्राथमिक विद्यालय में प्रधान अनीश अहमद ने झंडारोहण किया। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के आशापाल सिंह जूहा स्कूल ऊंचगाव प्रबन्धक रामपाल सिंह, संतोष सिंह डिग्री कालेज प्रबंधक वेद प्रकाश, कमपोजिट विद्यालय अचकारी ग्राम प्रधान विनोद तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। अध्यापकों द्वारा गणतंत्र दिवस के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

*#HappyRepublicDay: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ