जौनपुर: गरीबों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य:बीपी सरोज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम की उपस्थिति में हुआ कंबल का वितरण
मीरगंज,जौनपुर। क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में महाबीर हनुमान मंदिर पर मंगलवार को ग्राम प्रधान ने कम्बल वितरण का आयोजन कर 376 लोगों को कम्बल वितरित किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया व मुख्य अतिथि सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने कहा कि गरीबो की मदद करना सबसे बड़े पुण्य का काम है और हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि सर्दी के मौसम में गरीब लोगों को यथा सम्भव मदद करें। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार आई है, तभी से सरकार लगातार गरीबों की मदद कर रही है। उन्होंने ग्राम प्रधान ममता पाण्डेय द्वारा गरीबों के लिए कम्बल वितरण कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के समृद्ध लोगों को भी आगे आने का आह्वाहन किया। कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। अरु ण कुमार पांडेय ने कहा कि दूसरों के दुखो को समझना हर इंसान का धर्म है। जरूरत मंदो की सेवा कर जो आत्म संतोष होता है वह किसी दौलत से नही मिल सकती। उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने कहा कि ऐसा आयोजन समाज के उन लोगो को संदेश है जो आर्थिक रूप से संपन्न है। ऐसे लोगों को गरीब व असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि समाज में सामंजस्य बना रहे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा कर स्वयं की आत्मा को सुखद अनुभूति होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीरेंद्र पाण्डेय व संचालन श्याम मोहन मौर्या ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि प्रशांत शुक्ला उर्फ बिक्की भईया, विशाल पाण्डेय, गयाराम पाण्डेय, अरु ण कुमार, बीरेंद्र कुमार, जय प्रकाश इंदीवर, सुरेश, विद्याधर शुक्ला, अम्बरीष सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |