जौनपुर: ग्राम संकुल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: ग्राम संकुल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर जौनपुर। ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद समागम नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार  द्वारा खो-खो, बालीबाल 400 मीटर दौड़ बालक एवं 100 मीटर दौड़ बालिका एवं ऊंची कूद प्रतियोगिता का आयोजन कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के क्रीड़ांगन मे शुक्रवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान सरैया अंजना देवी एवं अध्यक्षता प्राचार्य मेजर डॉक्टर रमेश मणि त्रिपाठी ने किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा खिलाडि़यों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बेटियों को जिस भी क्षेत्र में मौका दिया जाता है वे अपनी कामयाबी का परचम लहराती हैं। बेटियों में गजब की इच्छा शक्ति होती है, जरूरत है केवल अवसर की। मौका मिलने पर वह अंतरिक्ष तक का सफर पूरा कर लेती हैं। बेटियां आज के दौर में अपने मेहनत से हर क्षेत्र में परचम लहरा रही हैं विजेता खिलाडि़यों को साधुवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा ग्राम संकुल स्तरीय खेलकूद समागम का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर आयोजित होने पर ग्रामीण अंचल के साधन विहीन बालक एवं बालिकाएं अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर निखार कर राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय प्रभारी, श्रीमती पूनम, धर्मेंद्र दुबे प्रधानाध्यापक, डॉ अवनीश कुमार दुबे, कृष्ण प्रताप दुबे, पूर्व ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव, कृष्ण कुमार मिश्र, समेत आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता राम सिंह यादव अध्यक्ष नेहरु  युवा मंडल की संरक्षकत्व में आयोजित हुई।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ