जौनपुर: एनसीसी कैडेटों को दिया गया प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork

एनसीसी कैडेटों को दिया गया प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय जौनपुर। सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रांगण में 98यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल निकेत सिंह नेगी के निर्देशन में  ए प्रमाण पत्र एवं बी प्रमाण पत्र की परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी कैडेट्स को 5.56 एमएम इंसास राइफल 7.62 एसएलआर राइफल एवं पॉइंट 22 राइफल को खोलना जोड़ना एवं उनकी विशेषताओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक मंडल में सूबेदार त्रिया हवलदार अमरीक सिंह एवं हवलदार हेमंत द्वारा अच्छी तरह से प्रशिक्षण देते हुए सभी कैडेटों द्वारा अभ्यास भी कराया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य से अनिल कुमार उपाध्याय ने आए हुए प्रशिक्षकों को एवं बटालियन के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए क्रेडिट स्कोर अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेने की नसीहत दी और इसे अपने जीवन में आगे ले चलने की तथा लोगों को जागरूक करने की भी सलाह दी। कैप्टन राजेश कुमार यादव एवं सेकंड ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा ने मिलकर प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर श्रीमती रेखा यादव, दिनेश कुमार गुप्ता, अनुराग कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, अभिषेक मिश्रा आदि लोगों ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ