प्रयागराज: डाक महामेला में पहले दिन खुले छह हजार खाते | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। डाक विभाग की कुछ बचत योजनाओं में ब्याज दर में वृद्धि के बाद डाकघरों में एक बार फिर रौनक देखने को मिल रही है। नये खाते खुलवाने के लिए डाकघर पहुंच रहे लोगों का रुझान देखकर डाक विभाग ने पूरे देश में तीन दिवसीय डाक महामेला का आयोजन किया। शहर में भी शनिवार से तीन दिवसीय महामेला शुरू हुआ। लोग कतार में खड़े होकर खाते खुलवाए। पहले दिन प्रयागराज मंडल में छह हजार नये खाते खोले गए।
प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि महामेला के पहले दिन प्रधान डाकघर में एक हजार नये खाते खोले गए। जबकि मंडलभर में छह हजार नये खाते खोले गए हैं। सबसे अधिक लोगो का रुझान मंथली इनकम स्कीम और फिक्स डिपॉजिट में दिखा। इसके साथ ही अन्य बचत योजनाओं में भी नये खाते खुले हैं। रविवार और सोमवार को भी महामेला जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि खाते खुलवाने के लिए प्रधान डाकघर में पीआरआई राजेश वर्मा से सम्पर्क कर सकते हैं।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |