प्रयागराज: जादू और कविता से नशामुक्ति का दिया संदेश | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज में ‘तंबाकू जानलेवा है विषयक संगोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ. वीके मिश्रा ने विद्यार्थियों को तंबाकू से दूर रहने की सलाह दी और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने तंबाकू से होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम पर चर्चा की।

जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सलाहकार डॉ. शैलेश कुमार मौर्य ने बताया कि तंबाकू व्यसत से ग्रसित व्यक्ति को नशे से मुक्त करने के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल के 117 नंबर कमरे में परामर्श और निदान उपलब्ध है। जादूगर रविंद्र गोगा ने जादू और कवि विवेक सत्यांशु ने कविता के माध्यम से तंबाकू से दूरी बनाने का संदेश दिया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने की। स्वागत डॉ. संगीता, संचालन डॉ. चंदन कुमार व ओमप्रकाश मिश्र] जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश यादव ने किया।


*पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कोपा पतरहीं जौनपुर व उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल यादव मैनेजमेंट गुरु की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*Happy Makar Sankrantri & Republic Day : Acharya Baldev Polytechnic College, Kopa, Patarahi-Jaunpur | For Admission Call - 7518401241, 7518401242, 9005454777| Anil Yadav (Management Guru) | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ