लखनऊ: सड़क किनारे खड़ी टेम्पो में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। पीजीआई क्षेत्र के हैवत मऊ मवइया प्राथमिक विद्यालय के सामने खड़ी टेम्पो में बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। दमकल की गाड़ी ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पीड़ित ने आग लगाए जाने का आरोप लगाते हुए पीजीआई पुलिस को तहरीर दी है।
हैवत मऊ मवैया निवासी रामराज यादव के मुताबिक उनकी सीएनजी टेम्पो घर से कुछ दूरी पर स्थित हैवत मऊ मवइया प्राथमिक विद्यालय के सामने मंगलवार रात खड़ी थी। बुधवार सुबह करीब पांच बजे वह वहां से निकले तो टेम्पो सही सलामत थी। करीब छह बजे आसपास के लोगों ने टेम्पो में आग लगी होने की सूचना दी। भागकर वह टेम्पो के पास पहुंचा तो टेम्पो से आग की लपट निकल रही थी। सूचना पर पीजीआई फायर स्टेशन से पुहंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं पीजीआई इंस्पेक्टर के मुताबिक इस मामले में अभी तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।