लखनऊ: गोरखधाम एक्सप्रेस 13 व अमृतसर स्पेशल 11 घंटे लेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कोहरे के बीच बुधवार को ट्रेनों का संचालन फिर लड़खड़ा गया। गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 13 घंटे और जयनगर-अमृतसर स्पेशल 11 घंटे देरी से लखनऊ पहुंची। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हुई। इसके अलावा चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 9:15 घंटे लेट रही।
सरयू यमुना एक्सप्रेस 7:30 घंटे, नौचंदी एक्सप्रेस 4:15 घंटे, भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस तीन घंटे, त्रिवेणी एक्सप्रेस 04 घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस 03 घंटे की देरी से आयी। इसके अलावा कोटा-पटना एक्सप्रेस 7: 30 घंटे, जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 2:45 घंटे, गंगा सतलज एक्सप्रेस 4:30 घंटे, हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 4:30 घंटे, दून एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे और हिमगिरी एक्सप्रेस 3:30 घंटे की देरी से आयी।