नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बीकेटी में सोमवार शाम बाइक की टक्कर लगने से किशोर की मौत हो गई। हादसे के वक्त किशोर साइकिल चलाने के लिए घर से निकला था।
इंस्पेक्टर के मुताबिक बीरमपुर निवासी अनुराग (15) शाम करीब छह बजे साइकिल लेकर निकला था। घर से कुछ दूर पहुंचते ही तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। अनुराग उछल कर सड़क पर जा गिरा। सिर में गम्भीर चोट लगने से वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने खून से लथपथ किशोर को पड़ा देख परिवार को सूचना दी। जिसके बाद अनुराग को परिवार वाले निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि अनुराग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ