लखनऊ: बैंककर्मी का मकान हड़पने का आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गुड़ंबा पुलिस ने इलाहाबाद बैंक के कैशियर का मकान हड़पने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पीड़ित ने 15 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर आलोक राय के मुताबिक अलीगंज सेक्टर-बी निवासी ललित वर्मा को रिंग रोड के पास से दबोचा गया। आरोपी के खिलाफ बैंक कर्मी विजय कुमार मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित की पत्नी सुमन मिश्रा ने जानकीपुरम में एलडीए का एक मकान खरीदा था। गुर्दे की बीमारी के कारण वर्ष 2013 में सुमन की मौत हो गई थी।
इसके बाद भी मकान पर उनका कब्जा था। पत्नी की मौत के बाद 24 सिंतबर 2021 में मकान विजय मिश्रा के नाम पर ट्रांसफर हुआ था। विजय के अनुसार बैंक की नौकरी और परिवार की देखभाल की वजह से वह मकान पर जाने में असमर्थ थे। इसका फायदा उठाते हुए ललित वर्मा ने जाली दस्तावेज बना कर मकान शुभांगी देवी को बेच दिया। इस बात का पता चलने पर विजय कुमार मौके पर पहुंचे। जहां उनके साथ शुभांगी देवी और उसके बेटों ने अभद्रता की। इंस्पेक्टर के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद की गई जांच में ललित वर्मा के संलिप्त होने का पता चला। जिसके आधार पर आरोपी को दबोचा गया है।