मिस्र अमेरिका से खरीदेगा CH-47F चिनूक विमान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने घोषणा की कि कंपनी मिस्र की वायु सेना के लिए 12 नए सीएच-47एफ चिनूक विमानों का निर्माण करेगी। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि इसके लिए मिस्र के साथ 42.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर में अनुबंध हुआ है। इसके साथ ही मिस्र सीएच-47डी विमानों के अपने बेड़े को आधुनिक एफ मॉडल के साथ बदल देगा।

कंपनी के अनुसार सीएच-47एफ में पूरी तरह से एकीकृत, डिजिटल कॉकपिट प्रबंधन प्रणाली, कॉमन एवियोनिक्स आर्किटेक्चर सिस्टम कॉकपिट और उन्नत कार्गो-हैंडलिंग क्षमताएं शामिल हैं, जो विमान के मिशन प्रदर्शन और हैंडलिंग विशेषताओं का पूरक हैं। बोइंग ने कहा है कि टीम चिनूक के पास 19 अंतरराष्ट्रीय ग्राहक हैं।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ