जौनपुर: कुष्ठ रोग निवारण के लिए ली शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को पीएचसी सोंधी परिसर में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कुष्ठ रोग निवारण में सहयोग कर जिले को कुष्ठरोग से मुक्त बनाने की शपथ ली। चिकित्साधिकारी डॉ.मसूद खान के नेतृत्व में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने शरीर में जन्म के बाद होने वाले धब्बे वाले व्यक्ति की जांच कराने के लिए नजदीकी पीएचसी जाने के लिए प्रेरित करने, एमडीटी से इलाज करा चुके कुष्ठ रोगियों के साथ भेद-भाव नहीं करने, कुष्ठरोग के कारण दिव्यांग हो चुके कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नहीं करने, इलाज कराने में मदद करने, संकल्प लिया। पीएचसी के चिकित्साधिकारी श्री खान ने बताया कि जन्म के बाद शरीर पर होने वाले ध्ब्बा जिसमें खुजली एवं दर्द नहीं होता है, कुष्ठ का प्रारंभिक लक्षण है। ऐसे व्यक्ति को तुरत नजदीकी पीएचसी में जांच कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में कुष्ठ रोग की जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध है। बताया कि 30 जनवरी से सघन कुष्ठ रोगी खोज एवं निगरानी अभियान एक माह तक चलेगा। इसके तहत घर घर कुष्ठरोगियों को खोजा जाएगा। इस मौके पर डॉ.सुधाकर चौहान, डॉ.हीरालाल, हरिमहाशय, राममिलन यादव, राहुल यादव उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |