सर्दियों में चेहरे पर इस तरह से लगाएं टमाटर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

टमाटर स्क्रीन के लिए बहुत ही फायदेमंद है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन सी और कई मिनरल्स मौजूद होते हैं जो कि स्किन के लिए बहुत ही अच्छे होते हैं. वैसे तो ज्यादातर टमाटर को हम सिर्फ सलाद या सब्जी में ही प्रयोग करते हैं लेकिन बहुत से लोग इसको स्किन केयर रूटीन का एक अहम हिस्सा भी मानते हैं.


ऐसा इसलिए क्योंकि यह चेहरे की कील मुंहासे और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है,इतना ही नहीं चेहरे पर टमाटर लगाने से चेहरे पर निखार भी आता है.वहीं अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो आप काले निशान से भी छुटकारा पा सकते हैं.चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि चेहरे पर टमाटर का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

इस तरह चेहरे पर लगाएं टमाटर-

  • टमाटर फेस पैक-

टमाटर का फेस पैक बनाने के लिए आपको एक बाउल में 2 चम्मच टमाटर के गूदे का पेस्ट,चुटकी भर हल्दी, एक चम्मच दही और नींबू का रस डालना है. अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और एक स्मूथ पेस्ट बना लें. अब चेहरे को पानी से धो लें अब चेहरे को पोछकर अब चेहरे पर अप्लाई करें. इसके बाद 20 मिनट के लिए छोड़ दे फिर सादे पानी से धो लें.

  • स्क्रब के रूप में प्रयोग करें-

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.इसे बनाने के लिए आप एक टमाटर का टुकड़ा लें.अब इसपर चुटकी भर हल्दी डालकर चेहरे पर रगड़ना है. 3 मिनट तक इसे सर्कुलर मोशन में इसे चेहरे पर रगड़ें. ऐसा करने से स्किन साफ होगी और डार्क स्पॉट्स से भी छुटकारा मिलेगा.

  • चेहरे पर टमाटर का रस लगाएं-

चेहरे पर टमाटर का रस भी लगा सकते हैं. आप इसका इस्तेमाल करने के लिए आप टमाटर का रस निकाल लें और इसे चेहरे पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ भी सकते हैं. इससे आपकी स्किन सफ और बेदाग बनेगी.

*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ