नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कार से गांजा की तस्करी करने वाले एक गैंग का एसटीएफ ने खुलासा किया है। उड़ीसा से प्रयागराज गांजा लेकर पहुंचे तस्कर समेत चार युवकों को एसटीएफ ने मांडा में मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया। इनके पास 70 किग्रा गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 18 लाख रुपये है।
सीओ एसटीएफ नवेंदु सिंह ने बताया कि सोनपुर, उड़ीसा से गांजा तस्करी करने की जानकारी मिली थी। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ इंस्पेक्टर अनिल सिंह की टीम ने मांडा-कोरांव मार्ग के देवकुंड मंदिर पुलिया के पास मंगलवार रात में बाइक और कार सवार को घेराबंदी कर रोका। कार के अंदर बोरे में गांजा भरा था। पुलिस ने मौके से मांडा निवासी रजनीश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव, इकबाल, हंडिया के मनीष यादव और विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया।
एसटीएफ ने बताया कि गैंग सरगना रजनीश अपने साथी इकबाल के साथ मिलकर गांजा की तस्करी करता है। इन्हीं दोनों ने कार चालक मनीष यादव उसके साथी विनोद को उड़ीसा भेजकर गांजा मंगाया था। एक बार तस्करी के लिए उसे 50 हजार रुपये देते थे। चालक अपने साथी को 10 हजार रुपये देता था। इससे पूर्व छह जनवरी को 50 किग्रा गांजा उड़ीसा से लाकर रजनीश को दिया थ। एसटीएफ की मानें तो कार के अंदर गांजा छिपाकर यह तस्करी चल रही थी। मांडा पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ