वाराणसी: रैन बसेरे की सुविधाओं का लिया फीडबैक | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर शाम टाउनहॉल स्थित अस्थायी रैन बसेरे में जरूरतमंदों को भोजन व कंबल वितरित किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर वह रैन बसेरे में निरीक्षण करने पहुंचे थे।

उन्होंने जरूरतमंदों से हालचाल पूछा। रैन बसेरों की सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान एक बच्ची को सीएम ने टॉफी दी और दुलारा। इसके बाद सीएम योगी ने कंबल वितरित किया।

सीएम योगी ने जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि खुले में कोई भी व्यक्ति न सोए। सीएम ने रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल की समुचित व्यवस्था करने व शौचालय की नियमित सफाई एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रैन बसेरे में मौजूद जरूरतमंदों ने यहां की सुविधाओं के प्रति संतोष जताया।


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ