नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार देर शाम टाउनहॉल स्थित अस्थायी रैन बसेरे में जरूरतमंदों को भोजन व कंबल वितरित किया। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर वह रैन बसेरे में निरीक्षण करने पहुंचे थे।
उन्होंने जरूरतमंदों से हालचाल पूछा। रैन बसेरों की सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान एक बच्ची को सीएम ने टॉफी दी और दुलारा। इसके बाद सीएम योगी ने कंबल वितरित किया।
सीएम योगी ने जिला प्रशासन, नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि खुले में कोई भी व्यक्ति न सोए। सीएम ने रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल की समुचित व्यवस्था करने व शौचालय की नियमित सफाई एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। रैन बसेरे में मौजूद जरूरतमंदों ने यहां की सुविधाओं के प्रति संतोष जताया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ