जौनपुर: आपसी सहमति के बाद शिक्षकों का धरना समाप्त | #NayaSaveraNetwork
![]() |
पत्रक सौंपते शिक्षक संघ के पदाधिकारी। |
नया सवेरा नेटवर्क
जिलाध्यक्ष ने बीएसए व लेखाधिकारी को दिया पत्रक
जौनपुर। जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व मंे बीएसए कार्यालय पर चल रहा धरना प्रदर्शन गुरूवार को आपसी सहमति के बाद समाप्त हो गया। धरना प्रदर्शन स्थल पर जाकर वित्त एवं लेखाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर संयुक्त रूप से धरनारत शिक्षकों का ज्ञापन लिया। बतातें चलें कि वेतन भुगतान समय से न होने को लेकर अध्यक्ष और लेखाधिकारी के बीच किसी बात को लेकर मन मुटाव हो गया था इसको लेकर शिक्षक धरने पर बैठ गये थे लेकिन गुरूवार को दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हो गया और वित्त एवं लेखाधिकारी ने आश्वासन दिया कि यह पूरी कोशिश की जायेगी कि शिक्षकों का वेतन समय से निर्गत हो जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि मानव संपदा पोर्टल में खराबी आने के कारण वेतन देने में विलंब हो गया था और यह मामला शासन स्तर का है इसलिए इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है और न ही मेरी किसी तरह की मंशा है शिक्षकों के वेतन को विलंब से देने का। श्री सिंह ने यह भी कहा कि मेरा ये आचरण नहीं है शिक्षकों के साथ किसी तरह का दुव्यर्वहार करें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष अच्छेलाल चौधरी, जिला महामंत्री डॉ.मनीष कुमार सिंह, संतोष तिवारी,अरूण सिंह, राजेश उपाध्याय, सतीश पाठक, मृत्युंजय सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, केशव प्रसाद सिंह,राजीव, शैलेश चतुर्वेदी, अनुपम श्रीवास्तव, डॉ.विजय बहादुर सिंह सहित समस्त शिक्षक व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |