नया सवेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के मतरी गाँव मे एक 14 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थिति में कुँए में गिर पड़ी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव क ा अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गाँव निवासी विजय यादव की पुत्री आसमा यादव 14 वर्ष मिर्गी रोग से पीडि़त थी। परिजनों के अनुसार बुधवार सुबह वह खेत मे गेंहू की सिंचाई कर रही थी। इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और खेत के बगल स्थित कुँए में गिर पड़ी। परिजनों और ग्रामीणों ने जब तक उसे कुँए से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को कुँए से निकालने के बाद परिजनो ने किशोरी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मामले के बाबत प्रभारी निरीक्षक देवा नंद रजक ने बताया कि ऐसी किसी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।
0 टिप्पणियाँ