लखनऊ: सोच बदलने वाली आठ महिलाओं को मिले वीमेन अचीवर्स अवार्ड | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- चार दिवसीय एंटरप्रेन्योरियल फेस्ट और वार्षिक स्टार्टअप फेयर ई-वीक 2023 शुरू
लखनऊ। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ की ओर से संस्थान में चार दिवसीय एंटरप्रेन्योरियल फेस्ट और वार्षिक स्टार्टअप फेयर ई-वीक 2023 मंगलवार को लांच किया गया। विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को स्मॉल इंडस्ट्रीज मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के सहयोग से रीमा मेमोरियल वुमन अचीवर्स अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मौजूद कैबिनेट मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने अवार्ड महिलाओं को दिए।
अवार्ड से महापौर संयुक्ता भाटिया, सीआईएमएसएसई की उपाध्यक्ष तूलिका बनर्जी, आईटी कॉलेज की प्राचार्य प्रो. विनीता प्रकाश, एक कोशिश ऐसी भी एनजीओ की वर्षा वर्मा, जयपुरिया इंस्टीट्यूट की डा. कविता पाठक, कैरी डॉट कॉम की सारा फातिमा, जेके एम ग्रुप ऑफ कम्पनीज की संस्थापक शिल्पी चतुर्वेदी एवं एसआरएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर नैन्सी गुप्ता सम्मानित किया गया।
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज के दिन हम रीमा नाम की एक महान महिला के जोश, शक्ति और उत्साह का जश्न मनाते हैं। जिन्होंने अपने निरंतर प्रयासों से नई ऊंचाइयों को स्थापित किया। उन्होंने अपनी यात्रा बड़ी कठिनाइयों से शुरू की लेकिन उनका जीवन असामान्य सफलता की एक अद्भुत कहानी है। जिससे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। फ्रीलांस रेल सलाहकार, ट्रेन 18, वंदे भारत एक्सप्रेस के निर्माता सुधांशु मणि ने कहा कि आज कोई भी संगठन प्रगति नहीं कर सकता है यदि वह महिलाओं को समान रूप से सम्मान देना नहीं जानता है।