शहर समता विचार मंच की जौनपुर इकाई की काव्य गोष्ठी हुई सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शहर समता विचार मंच जौनपर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन में रचना सक्सेना की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ. सुमन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. पूनम श्रीवास्तव, चेतना चितेरी रहीं।

यह काव्य गोष्ठी शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही रचना सक्सेना के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ. सुमन सिंह द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन डॉ. मधु पाठक ने किया। 

इस काव्य गोष्ठी में डॉ. पूनम श्रीवास्तव, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. नीलू सिंह, अनामिका उपाध्याय, चेतना चितेरी, डॉ. मधु पाठक ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा काव्य गोष्ठी के इस आयोजन को सफल बनाया। जिसमें डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने 'पिता का सम्मान पहले', डॉ. सुमन सिंह ने "अभिनंदन मां शत् शत् वंदन", अनामिका उपाध्याय ने "क्या करूं ऐसी ही हूं मैं", चेतना चितेरी ने "नयी नवेली सुबह  का स्वागत करती हूं", डॉ. नीलू ने "आजादी", डॉ. मधु पाठक ने "पानी" कविता पढ़ी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मधु पाठक ने किया।

*श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ