जौनपुर: सामाजिक समरसता के लिए हुआ सहभोज कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork

सामाजिक समरसता के लिए हुआ सहभोज कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बासबारी व उमरवार में सामाजिक समरसता के लिए सहभोज का आयोजन किया गया। महिला चेतना समिति के नेतृत्व में सामाजिक समरसता स्थापित करने एक दूसरे के सहयोग व सुख दु:ख में भागीदारी करने व पंचायत में महिलाओं व किशोरियों की भागीदारी सुनिश्चित करने, जातीय व धार्मिक भेदभाव समाप्त करने के उद्देश्य से सहभोज का आयोजन किया गया। महिला चेतना समिति संगठन  द्वारा आयोजित इस सहभोज में बढ़ चढ़ कर लोगों ने भाग लिया।सहभोज कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा कहा गया कि यह कार्यक्रम इस उद्देश्य के साथ किया जा रहा है कि पंचायत में जातीय,धार्मिक समरसता स्थापित हो,किसी प्रकार का भेदभाव न हो और महिलाएं अपने मुद्दों पर पंचायत में अपनी आवाज बुलंद करें और विकास की योजनाओं में संगठित होकर सहयोग करें। कार्यक्रम में सुमन सिंह, रीना सिंह, सुनैना सिंह, सीमा सिंह, पम्मी सिंह, बासा सिंह, नीलम माली, ज्योति गौड़,सितारु न निशा, मालती मौर्या, ज्योति गौड़, बबिता यादव , सोनी वर्मा, पुष्पा, माला, अमरावती, हिरामनी व लोक चेतना समिति से रंजू दीदी, पूनम दीदी, दीपमाला व ज्योति की भागीदारी उल्लेखनीय रही।


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ